सरकारी नौकरी के अवसर :

सरकारी नौकरी के अवसर :

एमपीईएसबी में हाई स्कूल टीचर के पदों पर निकली वेकेंसी, 1 जून तक स्टूडेंट्रेंस कर सकेगे आवेदन, 2 अगस्त को एग्जाम |

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने हाई स्कूल शिक्षक (वर्ग-1) चयन की परीक्षा HSTST भर्ती 2023 के लिए आवेदन जारी किया गया  है। । एप्लीकेशन प्रोसेस को ऑफिशियल साइट esb.mp.gov.in पर जारी किया जहां से कैंडिडेट्स आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

खास तारीखें :

आवेदन की तारीख : 18 मई 2023

आवेदन की आखिरी तारीख : 1 जून 2023

आवेदन पत्र में करेक्शन की आखिरी तारीख : 6 जून 2023

 

वैकेंसी डिटेल्स :

हिंदी- 509

इंग्लिश – 1763

संस्कृत- 508

उर्दू- 42

गणित- 1362

जीव विज्ञान-755

भौतिक विज्ञान-777

रसायन विज्ञान-781

इतिहास- 304

राजनीति विज्ञान- 284

भूगोल- 149

अर्थशास्त्र- 287

समाज शास्त्र-88

व्यापार-514

कृषि-569

गृह विज्ञान-28

कुल पदों की संख्या : 8720

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ ही बीएड होना जरूरी है।

एप्लीकेशन फीस :

आवेदन करने वाले जनरल / अन्य स्टेट के कैंडिडेट्स को 560 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं, SC / ST / OBC वर्ग के कैंडिडेट्स को 310 रुपये फीस देना होगी। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कैश,नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

एज लिमिट :

कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

Spread the love
Avatar

Team ApnaTonk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *