12वीं क्लास का साइंस का रिजल्ट, 96.78 प्रतिशत ओर कॉमर्स का रिज़ल्ट 97.77 प्रतिशत रहा :

12वीं क्लास का साइंस का रिजल्ट, 96.78 प्रतिशत ओर कॉमर्स का रिज़ल्ट 97.77 प्रतिशत रहा   :

परिणाम में बदलाव, पिछले वर्ष से इस वर्ष अधिक अंक प्राप्त हुए :

पिछले साल से 1.27% अंको में उछाल हुई है, इस बार प्रदेश में 8वें नंबर पर रहे, पिछली बार  2022 में 25वें स्थान पर थे हम :

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12वीं साइंस में जिले का परीक्षा परिणाम 96.78 प्रतिशत रहा। यह पिछले साल के मुकाबले 1.27 प्रतिशत अधिक रहा है। 2022 में परिणाम 95.51% रहा। इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है ।

12वीं क्लास कॉमर्स का रिजल्ट 97.77 प्रतिशत रहा है , जो कि पिछले वर्ष  से 2.71% कम है , प्रदेश  30वें से 9वें नंबर पर पहुंचा, छात्राएं रिजल्ट में पिछड़़ी :

इस बार लड़को ने बाजी मारी, छात्रो का परिणाम 100% रहा, जबकि छात्राओ का रिज़ल्ट 90.24% रहा है| 12वीं वाणिज्य का परिणाम 97.77 रहा। यह पिछले साल के मुकाबले 2.71 प्रतिशत अधिक है। छात्रों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत है। जबकि बेटियों का 90.24 रहा है। जिले का 9वां स्थान रहा। जबकि गत वर्ष 30वें स्थान पर था।

 

Spread the love
Avatar

Team ApnaTonk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *