जनवरी 2024 में भारत में होने वाली महत्वपूर्ण नई कार (new car) लॉन्चेज की एक झलक –

जनवरी 2024 में भारत में होने वाली महत्वपूर्ण नई कार (new car) लॉन्चेज की एक झलक –
Hyundai Creta facelift new car

जनवरी 2024 में भारत में नई कारों (new car) का शुभारंभ : जानिये इनके बारे में विस्तार से –

Hyundai Creta facelift (हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट)

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस नई कार (new car) को 25,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर रजिस्टर किया जा सकता है। इस नई कार (new car) को किसी भी हुंडई डीलरशिप या शोरूम से बुक किया जा सकता है। आपको बता दें कि हुंडई क्रेटा पिछले 8 सालों से मिड साइज एसयूवी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है।

Hyundai Creta facelift new car
Hyundai Creta facelift new car

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नई क्रेटा के फ्रंट में बदलाव किया गया है। नई क्रेटा में रेडियेटो ग्रिल उपलब्ध होगी इसके साथ ही एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और क्वाड – बीम एलईडी हेडलाइट्स मिलेंगी। इंटीरियर की बात करें तो इस नई कार (new car) में हाईटेक फीचर्स होंगे।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट ने आगामी क्रेटा फेसलिफ्ट की कुछ टीज़र छवियां जारी की हैं। 16 जनवरी को लॉन्च होने वाली इस नई कार (new car) की शुरुआत से पहले कार के विक्रेताओं ने प्री – ऑर्डर लेना करना शुरू कर दिया है। फेसलिफ्टेड हुंडई क्रेटा में अपडेटेड किआ सेल्टोस के समान पावरट्रेन विकल्प हो सकते हैं। इनमें 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल और 1.5 लीटर टर्बो – पेट्रोल इकाई शामिल होने की संभावना है।

 Kia Sonet facelift (किया सोनेट फेसलिफ्ट)

Kia Sonet facelift new car
Kia Sonet facelift new car

किआ सोनेट फेसलिफ्ट तकनीकी दृष्टि से अपडेटेड सोनेट के पिछले मॉडल के समान जैसी है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर टर्बो – पेट्रोल है जो 6 स्पीड iMT या 7 स्पीड DCT और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आई है इसे स्पीड 6 के साथ जोड़ा गया है। डिज़ाइन की बात करें तो नई कार (new car) सोनेट में सिग्नेचर टाइगर – नोज़ ग्रिल के साथ बूमरैंग जैसा हेडलैंप क्लस्टर है। इसमें नए बंपर के साथ दोबारा डिजाइन किया गया फ्रंट एंड भी है। किनारे पर कोई प्रोफ़ाइल परिवर्तन नहीं है। लेकिन इसमें दोबारा डिजाइन किए गए दो – स्पोक अलॉय व्हील्स का फायदा मिलता है पीछे की तरफ एसयूवी में सेल्टोस के समान एलईडी हेडलाइट्स हैं।

इसमें रियर बम्पर को दोबारा डिज़ाइन किया गया है साथ ही एक अतिरिक्त स्पॉयलर दिया गया है इसमें बड़ा टच इंफोटेनमेंट सिस्टम और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, विंडो सीट,  360 डिग्री कैमरा, ड्राइवर की सीट के लिए पावर कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड यह सब होने की उम्मीद है।  मैट एडिशन के अलावा नई कार (new car) सोनेट में 10 रंग विकल्प मिलने की उम्मीद है। इसमें सेल्टोस की तरह एक नया प्यूटर ऑलिव एक्सटीरियर कलर थीम मिलने की भी उम्मीद है।

Mercedes-Benz GLS facelift (मर्सिडीज – बेंज GLS फेसलिफ्ट)

Mercedes-Benz GLS facelift new car
Mercedes-Benz GLS facelift new car

कंपनी 8 जनवरी 2024 को अपनी GLS फेसलिफ्ट लग्जरी एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। इस फेसलिफ्ट का लुक और इंटीरियर दमदार है। कैटलाना इस 7 सीटर एसयूवी पर भूरे और मैहरून थीम वाले सामान का विकल्प पेश करेगी। इस कार की कीमत 1.5 करोड़ के आसपास हो सकती है इसमें पीछे की तरफ टेल लैंप में 3 हॉरिजॉन्टल ब्लॉक पैटर्न होगा।

मौजूदा मॉडल की तुलना में नई कार (new car) मर्सिडीज – बेंज जीएलएस के डिजाइन में मामूली बदलाव किए गए हैं। इसके ग्रिल के 4 हॉरिजॉन्टल लूवर्स पर डार्क शैडो फिनिशिंग दी गई है। नई कार (new car) के फ्रंट बम्पर में ग्लॉसी ब्लैक सराउंड के साथ एयर ग्रिल दी गई है। पीछे की तरफ रियर लाइट्स में 3 – स्टेज हॉरिजॉन्टल बम्पर सिस्टम उपलब्ध है। इसके अलावा हेडलाइट्स को एक नया एलईडी पैटर्न मिला है।

Read More :-

4 जनवरी को रेडमी नोट 13 (redmi note 13) 5G 13 प्रो प्लस का भारत में लॉन्च – : जानें इन शीर्ष बातों को

इसरो की शानदार उपलब्धि : नए साल में एक्सपोसैट (xposat) का ब्लैक होल स्टडी के लिए सफल प्रक्षेपण ।

LG का नया उपहार : इंसानों की तरह काम करने वाला एआई रोबोट (ai robot), जानिए इसके शानदार फीचर्स ।

Mahindra XUV400 EV facelift (महिंद्रा XUV400 EV फेसलिफ्ट)

Mahindra XUV400 EV facelift new car
Mahindra XUV400 EV facelift new car

महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक नई कार (new car) जल्द ही कंपनी द्वारा नए रूप में पेश होने की तैयारी में है और ऐसा लग रहा है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो नए वेरिएंट भी मिलेंगे। इसमें अपडेटेड वर्जन EC Pro और EL Pro मॉडल में उपलब्ध होगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी के विकल्प होंगे। एक 34.5 kWh बैटरी जिसकी वैश्विक रेंज 250 किलोमीटर है और एक 39.4 kWh यूनिट है जिसकी वैश्विक रेंज 290 किलोमीटर है। महिंद्रा XUV 400 EV नई कार (new car) 10 अलग – अलग कलर के ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

Mahindra XUV300 facelift (महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट)

Mahindra-XUV300-facelift new car
Mahindra-XUV300-facelift new car

नई कार (new car) XUV300 में 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स मिलेगा। यह यूनिट मौजूदा 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की जगह लेगी। इसमें निर्धारित रूप से बोल्ड स्टाइलिंग होगी, जिसमें आगे C आकार की एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और इसमें पीछे एक रीडिजाइन की गई है। अंत में बाहर की तरफ एलईडी लाइट शामिल होगी। नई महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लिए अपडेटेड गियर सिलेक्टर होगा। सेंट्रल एयर इनटेक में थोड़ा अंतर होगा, जबकि पूरे डैशबोर्ड का डिज़ाइन वही रहेगा। हालांकि यह पूरी तरह से नया होगा। 2024 महिंद्रा ऑफ एयर हो गया है।

Maruti Wagon R facelift (मारुति वैगन आर फेसलिफ्ट)

maruti-suzuki-wagonr-facelift new car
maruti suzuki wagonr facelift new car

सबसे पहले आपको बता दें कि अभी तक मारुति सुजुकी ने वैगन आर फेसलिफ्ट इंडिया लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है इसलिए हम पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि यह नई कार (new car) सेडान कब लॉन्च होगी। अभी जो भी जानकारी मिली है उसके मुताबिक मारुति सुजुकी वैगन आर फेसलिफ्ट के फ्रंट और रियर में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जिससे इस नई कार (new car) की परफॉर्मेंस बढ़ जाएगी।

मारुति वैगन आर फेसलिफ्ट देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार है और यह छोटे परिवारों की पसंद है यह कार बजट प्राइस रेंज में अपने खूबसूरत डिजाइन और शानदार पावर की वजह से यह कार  भी आकर्षक मानी जा रही है। ऐसे में मारुति सुजुकी भी इसे और आकर्षक बनाने की कोशिश में इसके फेस मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

सभी प्रकार की सरकारी योजना की जानकारी-sarkariyojnaye

ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स पढने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ apnatonk.com पर !

Spread the love

Surendra Jain

Chief Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9214928280

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *