वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2023 में 6 दिन में 5 टीमें होंगी बाहर? घर वापसी हो सकती है पाकिस्तान।

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2023 में 6 दिन में 5 टीमें होंगी बाहर? घर वापसी हो सकती है पाकिस्तान।

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2023 (world cup semi final 2023) में एंट्री करने जा रहा है, सेमीफाइनल की तस्वीर पूरी तरह 31 अक्टूबर तक साफ हो जाएगी। वर्ल्ड कप का 31 वां मैच 31 अक्टूबर खेला जाएगा। इसी बीच भारत और इंग्लैंड का मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।

विश्व कप 2023 सेमीफाइनल परिद्रश्य।

वर्ल्ड कप (न्यूज़ अपना टोंक) – भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2023 (World Cup Semi Final 2023) अब बेहद रोमांचक हो गया है। 31 वां मैच  31 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का खेला जाएगा। इसी बीच 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला भी खेला जाएगा। इस मैच जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में के लिए जगह लगभग पक्की कर लेगी।

contents

स्मैक का परिवहन करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार।

6 दिन में ये टीमें हो सकती हैं बाहर।

पाकिस्तान टीम के लिए  सबसे ज्यादा बुरी खबर आ सकती है  उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 अक्टूबर को मैच खेलना है इसमें  जीत की उम्मीद कम लग रही है यदि पाकिस्तान टीम यह मैच हारती है, तो उसकी घर वापसी तय हो जाएगी।

इसके अलावा अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स का भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना लगभग तय नजर आ रहा है।  बांग्लादेश और नीदरलैंड्स ने  5 में से एक ही मैच जीता है जबकि अफगानिस्तान ने 5 में से 2  मैच जीते हैं मगर उसका अगला मैच श्रीलंका से है, जिसमें जीतना बेहद मुश्किल है  इसके बाद उसे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से भी भिड़ना है।

साउथ अफ्रीका के बाद पाकिस्तान के बांग्लादेश से भी 31 अक्टूबर को भिड़ना है, यह मैच उसके लिए आसान नहीं होगा, बांग्लादेश भी पाकिस्तान को हराने की काबिलियत रखती है, साथ ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 28 अक्टूबर को  मैच खेला जाएगा, यह मैच भी काफी निर्णायक होने वाला है, ऐसे में 31 अक्टूबर तक वर्ल्ड कप में काफी रोमांचक मुकाबले होने हैं।

world cup semi final 2023
ये 4 टीमें कर सकती हैं सेमीफाइनल में एंट्री।

अब तक 4 में से एक मैच श्रीलंका ने जीता है, उसका पांचवां मुकाबला आज (26 अक्टूबर) इंग्लैंड के खिलाफ होगा, इस मैच में हारने वाली टीम का भी पत्ता कटना लगभग तय हो जाएगा, क्योंकि अब तक 4 में से एक ही मैच इंग्लैंड ने भी जीता है, इसके बाद उसे भारत से भिडना है

फिलहाल, पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम 10 अंक के साथ टॉप पर बरकरार है, इसके बाद साउथ अफ्रीका (8), न्यूजीलैंड (8) और ऑस्ट्रेलिया (6) काबिज है, टॉप-3 टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. जबकि चौथे पायदान के लिए ऑस्ट्रेलिया के अलावा पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जंग देखने को मिल सकती है, वैसे ऑस्ट्रेलिया का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

वर्ल्ड कप में 31 अक्टूबर तक का शेड्यूल

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु – 26 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका – चेन्नई – 27 अक्टूबर ,ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला – 28 अक्टूबर ,बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स – कोलकाता – 28 अक्टूबर,  भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ 29 अक्टूबर , श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान पुणे 30 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता – 31 अक्टूबर

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?

PM Vishwakarma Yojana 2023 : पीएम विश्वकर्मा योजना 2023

Spread the love
Banwari Lal Meena

Banwari Lal Meena

Reporter & Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 8696808504

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *