रोबोट ने की कर्मचारी की हत्या।

कोरिया में रोबोट ने की कर्मचारी की हत्या (The Killing), कर्मचारी को पकड़ कर उसे फेंक दिया।
कोरिया (न्यूज़ अपना टोंक) – दक्षिण कोरिया में एक रोबोट ने एक व्यक्ति की हत्या (The Killing) कर दी। रोबोटिक्स कंपनी का कर्मचारी एग्रीकल्चर प्रोडक्शन सेंटर में था। उस समय रोबोटिक मशीन डिब्बे उठा रही थी। रोबोट ने अचानक कर्मचारी को पकड़ कर फेंक दिया था। मशीन की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रोबोट में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हो गया। रोबोट व्यक्ति व बॉक्स में अंतर नहीं कर पाया था । इसके कारण यह हादसा हो गया।
Read More – इंस्टाग्राम स्टार का लीक हुआ,प्राइवेट वीडियो।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org