पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए वर्ल्ड कप मैच, अंपायरिंग को लेकर विवाद। 

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए वर्ल्ड कप मैच, अंपायरिंग को लेकर विवाद। 

27 अक्टूबर को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (Pakistan and South Africa) के बीच हुए वर्ल्ड कप मैच में अंपायरिंग को लेकर विवाद।

वर्ल्ड कप मैच (न्यूज़ अपना टोंक) – 27 अक्टूबर को  पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (Pakistan and South Africa) के बीच हुए वर्ल्ड कप मैच में अंपायरिंग को लेकर विवाद सामने आया,  इस मामले में भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह और इरफान पठान ने  पाकिस्तानी टीम का समर्थन किया।

contents

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2023 में 6 दिन में 5 टीमें होंगी बाहर? घर वापसी हो सकती है पाकिस्तान।

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका विश्व कप 2023 मैच में खराब अंपायरिंग।

पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम चार मैच वर्ल्ड कप इतिहास में लगातार हार गई। 27 अक्टूबर को  चेन्नई में  थ्रिलर मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से पटखनी दी। इस मुकाबले में पराजय के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की बाबर आजम एंड कंपनी की उम्मीद बेहद कम है।

वहीं इस अहम मुकाबले में DRS को लेकर भी विवाद सामने आया। दरअसल, बाबर बिग्रेड 46वें ओवर में मैच को अपनी झोली में डाल सकती थी। इस ओवर में हारिस रऊफ की एक गेंद तबरेज शम्सी के पैड पर जा टकराई। इसके बाद पाकिस्तान ने आउट की अपील की लेकिन अंपायर ने अपनी उंगली नहीं उठाई। इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने DRS लेने का फैसला किया बॉल ट्रैकिंग में पता चला कि गेंद का इम्पैक्ट विकेट की लाइन में था. वहीं एक वाइड बॉल दिए जाने पर बवाल मचा हुआ है।

गेंद लेग स्टम्प से टकरा रही थी, अंपायर्स कॉल होने के कारण शम्सी बच गए. इसके बाद हारिस सिर पकड़कर बीच मैदान में ही बैठ गए थे अब इसी नियम को लेकर अब बवाल हो रहा है  हरभजन सिंह कई ट्वीट कर इस बारे में सवाल खड़े कर दिए हैं।

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2023

PM Vishwakarma Yojana 2023 : पीएम विश्वकर्मा योजना 2023

Spread the love
Shailendra Jain

Shailendra Jain

Reporter & Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9667413711

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *