मादा एनोफिलिज मच्छर के काटने से फैलने वाला मलेरिया।

डराने लगा मलेरिया, बाड़मेर जिला पहले, उदयपुर दूसरे और जैसलमेर तीसरे नंबर प्रदेश के 30 जिलों में फैला मलेरिया (Malaria), जयपुर में 39 पॉजिटिव।
(न्यूज़ अपना टोंक) – प्रदेश में डेंगू के बाद मादा एनोफिलिज मच्छर के काटने से फैलने वाला मलेरिया (Malaria) भी जानलेवा साबित हो रहा है। मलेरिया के अब तक 33 में से 30 जिलों में 1915 पॉजिटिव आने के बाद विभाग सतर्क हो गया है। सबसे ज्यादा मामले मिलने पर बाड़मेर पहले, उदयपुर दूसरे और जैसलमेर तीसरे नंबर पर है। जयपुर में भी 39 केस मिल चुके। जालौर में बुखार आने के बाद दो की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जालौर में मलेरिया (Malaria) से होने वाली मौतों के बारे में अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं कह सकतें। बुखार आया था और निजी अस्पताल में ही जांच करवाई थी।
contents
पंचकूला में देश का सबसे बड़ा रावण का पुतला बनाया गया।
इधर, डेंगू का भी लगातार ग्राफ बढ़ रहा है। इस साल डेंगू के अब तक 9 हजार 400 पॉजिटिव मिल चुके है। पीवी की तुलना में पीएफ ज्यादा खतरनाक एसएमएस अस्पताल के मेडिसन के डॉ. पुनीत सक्सेना के अनुसार मलेरिया प्रजाति प्लाजमोडियम वाइवेक्स (पीवी) की तुलना में प्लाजमोडियम फेल्सीफेरम (पीएफ) ज्यादा खतरनाक होता है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org