महिला जागरूकता मंच द्वारा महिलाओं को किया जागरूक।

Women Awareness मंच सिकोईडिकोन संस्था द्वारा ग्राम पंचायत दहलोद में एक दिवसीय महिला जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक) -सिकोईडिकोन संस्था के तत्वावधन में शुक्रवार को द हंगर प्रोजेक्ट द्वारा ग्राम पंचायत दहलोद में एक दिवसीय Women Awareness बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्योपुरा, दयालपुरा व दहलोद से 50 महिलाओं ने भाग लिया। बैठक का नेतृत्व वार्ड पंच चमेली देवी जैन व कैलाशी देवी ने किया। बैठक में फिल्ड समन्वयक केदारमल बैरवा ने पूर्व बैठक के मुददों का फोलोअप किया। किशोरी मनीषा गुर्जर व संतोष सैन ने बताया कि ऑनलाइन पेमेंट की जानकारी मिलने के बाद वह अधिकतर राशि का लेनदेन ऑनलाइन ही कर रही है और वह दुसरी महिलाओं को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रही है।
contents

बैठक में 2 अक्टूबर को आयोजित विशेष ग्राम सभा में संभागियों को प्रस्ताव देने पर चर्चा की गई।जिससे उनका कार्य जीपीडीपी प्लान में जुड़ सके। फिल्ड समन्वयक ममता शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जागरूक लोग सदस्य पंचायत के विकास कार्यो मे भागीदारी बढाये। उन्होंने कहा कि पंचायत की बैठक व ग्राम सभाओं में नियमित रूप से भाग लेवे और अपना सुझाव देवे। इस अवसर पर समंच सदस्य अनिता महावर, विमला, मधु जांगिड, जानकी शर्मा, वार्डपंच चमेली देवी व कैलाशी देवी ने सुरक्षा के लिए मुख्य चौराहो व विद्यालय मे सीसीटीवी कैमरे व रोड लाइट लगवाने हेतु ग्राम पंचायतों में प्रस्ताव देने की सहमति बनी।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org