बीसलपुर टोंक निवाई वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट पेकेज प्रथम के कार्य का हुआ श्री गणेश।

हर घर जल मिशन के तहत 214 गांवों को सुलभ जल उपलब्ध करवाने के लिए बीसलपुर टोंक, निवाई वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट(Water Supply) पेकेज प्रथम के कार्य का श्री गणेश हो गया है।
जल्द ही हर घर पर पहुंचेगा बीसलपुर का पानी, 117.94 करोड का है।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – हर घर जल मिशन के तहत 214 गांवों को सुलभ जल उपलब्ध करवाने के लिए बीसलपुर टोंक, निवाई वाटर सप्लाई (Water Supply) प्रोजेक्ट पेकेज प्रथम के कार्य का श्री गणेश हो गया है। बीसलपुर परियोजना के अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार यादव ने बताया कि सरकार की हर घर जल मिशन को लेकर प्रत्येक गांव को बीसलपुर का पानी उपलब्ध करवाने के लिए 117.94 करोड के कार्य को सरकार ने वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की थी।
contents
अधेड़ की बनास नदी किनारे हो रखे गड्ढो में भरे पानी में डूबने से मौत।
इसके तहत विभाग द्वारा कम्पनी जगदीश प्रसाद अग्रवाल को वर्क ऑर्डर जारी करने के साथ ही कम्पनी ने कार्य शुरू कर दिया है। प्रोजेक्ट मैनेजर आदित्य शर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत निवाई तहसील के 204 एवं टोंक तहसील के 10 गांव में पेयजल उपलब्ध करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निवाई तहसील के गांव भणकपुरा में लाईन खोदने के कार्य का श्री गणेश कर दिया गया है। साथ ही गांव भांवता में सर्वे कार्य शुरू किया गया है। कार्य पूर्ण होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को अपने घरों में ही बीसलपुर का स्वच्छ जल सुलभ हो जाएगा।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org