गांव सजिया की खाल्या की ढाणी (khalya ki dhani) मे वाश व 3 भट्टियां को किया नष्ट

खाल्या की ढाणी (khalya ki dhani) में 250 लीटर वाश व 3 भट्टियां को किया नष्ट ।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – पीओ निवाई रामसहाय नारेडा के नेतृत्व में सोमवार को विधान सभा आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए गांव सजिया की खाल्या की ढाणी (khalya ki dhani) मे रेड गश्त कर ढाणी में बनी नाड़ी व खाल में निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए करीबन 250 लीटर उत्तेजित वाश व 3 भट्टियां को मौके पर नष्ट किया। उन्होंने बताया कि अवैध शराब बनाने वालों की पहचान कर अभियोग दर्ज किया जायेगा।
इस दौरान टीम में प्रहराधिकारी रामसहाय नारेड़ा, जमादार सुरेन्द्र सिंह, सिपाही मनोहर सिंह, पृथ्वी सिंह, रामदयाल, मदन लाल, हरद्वारी लाल व लक्ष्मी मीणा मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org