मतदाताओं में मतदान जागरूकता को लेकर बनाई गई रंगोली।

मतदाताओं में मतदान जागरूकता (Voting Awareness) उत्पन्न करने को लेकर रविकांत सिंह के निर्देशानुसार रंगोली बनाई गई।
रंगोली बनाकर किया जागरूक।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – मतदाताओं में मतदान जागरूकता (Voting Awareness) उत्पन्न करने को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ग्राम पंचायत वनसथली में एसडीएम रविकांत सिंह के निर्देशानुसार रंगोली बनाई गई। रिटर्रिग ऑफिसर रविकांत सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय वनस्थली में बाल विकास परियोजना अधिकारी अमृता खंडेलवाल के निर्देशन में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को चुनाव में अधिक से अधिक मतदान प्रकिया में भाग लेकर मतदान प्रतिशत बढाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं ने पीले चावल वितरित किए और शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलवाकर मतदाताओं को लोकतंत्र के महान पर्व में भागीदार निभाने के लिए हेतु प्रेरित किया।
Read More – उत्तर विधानसभा में विधानसभा सीट पर बीजेपी में बगावत।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org