मतदाता जागरूकता के दौरान स्वीप गतिविधियां आयोजित।

मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) के लिए जिले में स्वीप गतिविधियां आयोजित।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) के लिए जिले में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इन्हीं स्वीप गतिविधियों के तहत 16 से 22 नवंबर तक रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम रविकांत सिंह के निर्देशन में ग्राम पंचायत बस्सी के सभी बूथों पर सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ कुसुम कौशिक ने बताया हैं कि सतरंगी सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के लिए बूथ स्तर पर अधिकारियों कार्मिकों की नियुक्ति की गई है।
Read More – रीट पेपर लीक का मुख्य आरोपी गिरफ्तार।
लोकतंत्र सप्ताह के अंतर्गत बैंगनी रंग की थीम पर हम भी नाचेंगे गाएंगे वोट डालकर आएंगे स्लोगन के साथ नाचते गाते हुए रैली निकाली। आज नीले रंग की थीम पर उंगली पर निशान, राष्ट्र के नाम स्लोगन के साथ ,बस्सी विद्यालय के बच्चों ने अपने शिक्षकों के निर्देशन में म्यूजिकल बैंड वादन किया मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई।
रंगों की थीम के अनुसार तख्तियां और स्लोगन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी हनुमान सिंह, बूथ लेवल अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी, राजेंद्रकुमार रैगर, रामकरण बैरवा, रमेश घायल, पीटीआई मीनाक्षी गुर्जर, रवीना जैन, राजकुमार बैरवा सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहयोगिनी उपस्थित थी।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org