बरोनी थाने के सोहेला में घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर चोरी।

घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर चोरी (Tractor Theft) बरोनी थाने में मामला दर्ज पुलिस ने कि जांच -पड़ताल शुरू।
टोंक (न्यूज़ अपना टोंक) – टोंक जिले के बरोनी थाना क्षेत्र के गांव सोहेला में घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर चोरी हो गया । जिस के बाद यह मामला बरोनी थाने में दर्ज किया गया । बरोनी पुलिस ने जानकरी देते हुए बताया हैं कि गणेश पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी सोहेला जिसका ट्रैक्टर नंबर आरजे 26 आरबी 5969 जिसको घर के बाहर खड़ा करके सो गया सुबह उठकर देखा तो ट्रैक्टर वहां नहीं मिला, उसके बाद अपने स्तर पर तलाश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लेगी। पीड़ित ने बरौनी थाना में जाकर मामला दर्ज कराया। वही पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लग गयी हैं।
contents
वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमणों को हटाने का वन विभाग अभियान जारी।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org