गुन्सी में हुई चोरी का आरोपी गिरफ्तार आभूषण हुए बरामद

Theft in Gunsi की वारदात के आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गए गहने बरामद किए है
निवाई-(न्यूज़ अपना टोंक) सदर थाना पुलिस ने गांव Theft in Gunsi की वारदात के आरोपी को गिरफ्तारकर चोरी किये गए गहने बरामद किए है। थानाधिकारी जगदीशप्रसाद ने बताया कि 28 अगस्त को परिवादी श्योजीराम माली ने मामला दर्ज करवाया था कि 27 अगस्त की रात को वह परिवार सहित छत पर सौ रहा था। इसी दौरान चोर मकान में घुसकर कमरे का ताला तोडकर अलमारी में रखे हुए 20 हजार रूपये नकद, सोने का एक मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, एक जोडी चुटकी व दो जोडी चांदी के कडे चुराकर ले गए।
contents
स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी के निर्देश में पुलिस उपाधीक्षक निवाई महावीरसिंह शेखावत के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी जगदीशप्रसाद मीणा, हेड कानि. तुलसीराम जाट के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने नकबजनी का खुलासा करते हुए आरोपी रजेयसिंह पुत्र रामबक्ससिंह कंजर निवासी नारायणपुरा खेडा पुलिस थाना झालावाड सदर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी से सोने का एक मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, एक जोडी चुटकी व दो जोडी चांदी के कडे बरामद किए है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org