मौसम में बदलाव के कारण टोंक जिले में अचानक बढ़ रहे मरीज:

मौसम में बदलाव के कारण टोंक जिले में अचानक बढ़ रहे मरीज:

बादल छाने से तापमान में आई गिरावट, 4 डिग्री तक गिरा तापमान 

टोंक – मौसम में हो रहे अचनाक उतार-चढ़ाव के कारण मौसमी बीमारियां लगातार बढ़ने लगी हैं। हालात यह हो गये है कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी अधिक हो गयी है। इसके साथ ही जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के डेढ़ गुना मरीज बढ़ गए हैं।

जिले के अधिकतर शहरो में बादल छाने से एक ही दिन में चार डिग्री तापमान गिर गया है। रविवार सुबह 9 बजे अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस था , जबकि शनिवार को 9 बजे न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस था, और अधिकतम  तापमान 38 डिग्री था|

जिलों में मौसमी परिवर्तन :

टोंक जिले में इस साल बारिश का दौर लंबे समय तक चला है। गर्मियों के दिनों में 8 दिन पहले तक कई जगह बारिश हुई है। साथ ही साथ ओले के साथ  कई जगह बारिश भी हुई जिसके कारण किसानों को फसलों मे भारी मात्रा मे काफ़ी नुकसान हुआ।  बेमौसम बारिश  होने के कारण  तापमान कभी ठंडा  तो कभी गर्म होता रहा है । जिले के कई  हिस्सों में  सप्ताह भर पहले भी भारी मात्रा मेंओलाबारी हुई है। इस वर्ष  मई  महीने की शुरुआत तक गर्मी का ज्यादा अहसास नहीं हुआ और  मौसम में बदलाव से इस साल गर्मियों के दिनों में भी नमी बनी रही  सप्ताह भर से गर्मी का अहसास हुआ था कि रविवर सुबह से फिर से बादल छा गए। इसके चलते गर्मी का ज्यादा अहसास नहीं हुआ।

 

Spread the love
Avatar

Team ApnaTonk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *