संगीतमय णमोकार एवं जैन भजन संध्या का हुआ आयोजन

संगीतमय णमोकार एवं जैन भजन संध्या का हुआ आयोजन
भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति देती गायिका पिंकी जैन

पलकें ही पलकें बिछायेंगे जिस दिन बाबा मेरे घर आयेंगे ….

———————–

भगवान सुपार्श्वनाथ का जन्म महोत्सव मनाया –

निवाई: (अपना टोंक ) जैन धर्म के सातवें तीर्थंकर भगवान सुपार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक दिवस पर जैन संगीत मण्डल निवाई के तत्वावधान में नसियां मंदिर स्थित जैन कालोनी मे संगीतमय 108 णमोकार महामंत्र एवं जैन भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि जैन धर्म के सातवें तीर्थंकर भगवान सुपार्श्वनाथ जन्म महोत्सव के चलते संगीतमय णमोकार पाठ अनुष्ठान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रेष्ठी महावीर प्रसाद मुकेश कुमार अनिल कुमार जैन पहाड़ी के परिवारवालों द्वारा भगवान आदिनाथ सुपार्श्वनाथ एवं महावीर स्वामी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। भजन संध्या की शुरुआत गायक सोभागमल सोगानी गायक विमल जौंला एवं विमल सोगानी ने संगीतमय 108 णमोकार मंत्र की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान गायक सोभागमल सोगानी गायक विमल जौंला गायक विमल सोगानी गायिका मनीषा जैन गायिका पिंकी कठमाणा सहित अनेक कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन आयोजित किए गए। कार्यक्रम मे मंगलाचरण मनभरदेवी जैन सविता जैन मनीषा जैन पहाड़ी ने किया।

भजन संध्या में भजन प्रस्तुत करते श्रद्धालु
जैन भजन संध्या में भजन प्रस्तुत करते श्रद्धालु

इस दौरान जैन भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें गायक सोभागमल सोगानी ने नवग्रह जिनके रहे पक्ष में जो जपले नवकार …. गायिका पिंकी कठमाणा ने स्वर्ग से सुन्दर सपनो से प्यारा होता है परिवार …. गायक विमल जौंला ने पारस प्यारा लागे जिनेश्वर प्यारा लागे ……. पलके ही पलकें बिछायेंगे जिस दिन बाबा मेरे घर आयेंगे …. गायक विमल सोगानी ने ओ प्रभु जी थारो चेलों बनु म … गायिका मनीषा जैन व अनिल जैन ने बिगड़ी बनाने वाले बिगड़ी बना दो …. सहित कई भजनों की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने जमकर भक्ति नृत्य किए। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भगवान पारसनाथ जी की स्तुति करके पूजा अर्चना की। इस अवसर पर नगरपालिका के पार्षद पारसमल पहाड़ी बंटी झांझरी कमलचंद जैन राकेश पहाड़ी प्रकाश जैन राजेन्द्र पहाड़ी नरेन्द्र सोगानी अनिल जैन विनोद पराणा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

यह भी पढ़े

श्री बंशी ब्रांड का तेल 15 लीटर बाल्टी पेकिंग मे हुआ लांच

बारां की बेटी श्रीमति सारिका जैन कोटा में ससुर जी की कर रही सेवा

 

Spread the love
Avatar

Vimal Jola

विमल जौला निवाई शहर के न्यूज़ रिपोर्टर है। जिनका मुख्य उद्देश्य निवाई तहसील के आस पास की सभी खबरों को जन जन तक पहुंचाना एवं जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। अपने आस पास की ख़बरों, लेखों एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें - 8104889200, 9251566935

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *