शिक्षा अधिकारी विष्णुकुमार शर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण किया।

विद्यालय का किया निरीक्षण, बच्चों से किए सवाल-जवाब।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) – उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनवाड़ा का शुक्रवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णुकुमार शर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण (Random Inspection) किया। सीबीईओ ने निरीक्षण के दौरान आरकेएसएमबीकेए कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्थिति की जानकारी लेकर सवाल जवाब किए। दुग्ध पोषाहार, स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब आदि का अवलोकन किया। इस दौरान सभी व्यवस्थाएं संतोषप्रद मिली।
contents
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूलों में नारा लेखन स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित।
सीबीईओ ने प्रधानाचार्य पन्नालाल रेगर व स्टॉफ को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया। इस अवसर पर स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित मतदान जागरुकता कार्यक्रम, आत्मरक्षा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस मौके पर पीईईओ पन्नालाल रेगर, रिसोर्स पर्सन नरेन्द्र कुमार सोनी, रोहिताश मीणा सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org