निवाई में पुलिस मित्रो एवं सुरक्षा सखियों से लिए सुझाव ।

Rajasthan Mission 2030 अभियान को लेकर पुलिस मित्रो एवं सुरक्षा सखियों की हुई बैठक ।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक ) – Rajasthan Mission 2030 को लेकर निवाई पुलिस थाने में पुलिस मित्रों एवं सुरक्षा सखी के साथ निवाई थाना इंचार्ज हरिपाल सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। थाना इंचार्ज हरिपाल सिंह ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा संपूर्ण भारत में राजस्थान को अपराध मुक्त करने और कानून व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाने के लिए सुझाव लिए । राजस्थान विजन 2030 को लेकर बैठक में पुलिस मित्रों एवं सुरक्षा सखियों के सदस्य से फार्म भरवाए गए ।
contents
महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की चयन प्रक्रिया के संबंध में पूर्व तैयारी हेतु बैठक आयोजित की
contents
प्रियंका गांधी वाड्रा की होगी आने वाली कांग्रेस सरकार

इस दौरान निवाई थाना अधिकारी हरिपाल सिंह ने सभी सदस्यों को अपने अपने सुझाव के लिए संबोधित किया। उन्होंने राजस्थान को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए प्रेरित किया। बैठक में पुलिस मित्र सुरेंद्र जैन, विमल जौंला, विष्णु प्रजापत, विमल पराणा,आशीष जैन सुरक्षा सखी गुड्डी बानो, एएसआई मोहन लाल, कांस्टेबल पराग चौधरी, देवलाल सहित कई थाना स्टाफ, पुलिस मित्र एवं सुरक्षा सखियों ने भाग लिया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org