प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय निवाई द्वारा ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा बांधा रक्षा सूत्र
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक ) – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय निवाई के द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर बरोनी थाना परिसर में राखी स्नेह मिलन समारोह मनाया गया जिसके तहत बीके सुनीता दीदी एवं बीके रेखा दीदी ने ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था का परिचय देकर रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी और साथ ही इस त्यौहार पर एक दूसरों के प्रति सुरक्षा की भावना को लेकर रक्षाबंधन त्योहार का महापर्व मनाया गया। इसी मंगल कामना के साथ पुलिस स्टाफ को ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधा गया । ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन द्वारा सबको तिलक लगाया गया ओर रेखा बहन के द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर प्रसाद एवं किताब बाटी गई इस अवसर पर बरोनी थाने के सब इंस्पेक्टर सीताराम जी सहित मय स्टाफ एवं शैलेन्द्र गिन्दोडी , कैलाश भाई, सुरेन्द्र भाणजा सहित सभी भाई बहिन उपस्थित रहे ।