शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक आयोजित ।

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को शांति एवं सद्भावना समिति (Peace And Harmony Committee) की बैठक आयोजित हुई।
टोंक (न्यूज़ अपना टोंक) – जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को शांति एवं सद्भावना समिति (Peace And Harmony Committee) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला मजिस्ट्रेट डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने कहा कि जिलेवासी विजयदशमी, धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज के त्यौहार को खुशी, भाईचारे एवं सद्भाव से मनाएं। त्यौहारों के अवसर पर सभी समुदाय के लोग कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें।
contents
गांव नला में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक उत्सव संपन्न ।

जिला मजिस्ट्रेट ने नगर परिषद आयुक्त को टोंक शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू के प्रकोप को देखते हुए मेडिकल एवं नगर परिषद एमएलओं की फॉगिंग कराएं। जिला मजिस्ट्रेट ने विद्युत विभाग से खराब ट्रांसफार्मरों को नियत समय पर बदलने एवं ढीले तारों को कसवाने के निर्देश दिए। समिति के सदस्य अब्दुल कवि खान ने आवारा पशुओं एवं कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार लगाई। पार्षद शब्बीर अहमद ने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई कर उन्हें पाबंद करने की बात कही। कमलेश सिंगोदिया ने कहा कि समिति के सदस्य पुलिस एवं प्रशासन का हर संभव सहयोग करेंगे।
एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने शांति समिति के सदस्यों के सुझावों को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी लोग त्यौहार प्रेम एवं सद्भाव से मनाएं। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। धार्मिक भावनाएं भड़काने एवं आपत्तिजनक पोस्ट डालने एवं शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, तहसीलदार रामधन गुर्जर, नगर परिषद आयुक्त ममता नागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org