सचिन पायलट के जन्म दिवस पर मरीजों को वितरित किए फल – पूर्व विधायक कमल बैरवा।

पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट के 46 वे जन्मदिवस पर मरीजों को वितरित किए फल, पूर्व विधायक कमल बैरवा।
निवाई-(न्यूज़ अपना टोंक) पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट के 46 वे जन्मदिवस पर ट्रक यूनियन निवाई पर निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कमल बैरवा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ में केक काटकर जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट की दीर्घायु उम्र के लिए मंगलकामना की । पूर्व विधायक कमल बैरवा ने राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय निवाई में पायलट के जन्मदिवस पर मरीजों को फल वितरित कर उनकी कुशलता के बारे मे पूछा। साथ ही पूर्व विधायक कमल बैरवा ने अपने समस्त कार्यकर्तागण सहित वृद्धाआश्रम निवाई में भी वृद्धजनों का माला पहनाकर, मिठाई व फल देकर सम्मान किया। इस अवसर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामराय मीणा, जीएसएस अध्यक्ष एसआर फागणा, श्योजीराम गुर्जर, राम माथुर, त्रिलोक तिवाडी, मांगीलाल गुर्जर सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे।