बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले के खिलाफ रिपोर्ट के बाद भी कार्रवाई नहीं, एसपी से लगाई गुहार

सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित महिला ने बुधवार को एसपी राजर्षि राज वर्मा से मिलकर अपनी गुमशुदा बेटी को दस्तयाब कर सुपुर्दगी की मांग की है। महिला ने बताया कि 21 अप्रैल को उसकी बेटी गांव के बाहर बैंक में गई थी। लेकिन तब से वह वापस नही लौटी है।
रिश्तेदारों समेत आस-पास जानने वालों में तलाश करने के बावजूद नही मिलने पर उन्होंने से सदर थाने में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। महिला ने गांव के स्वर्ण जाति के युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने इस संबंध में एसपी से कार्रवाई की मांग की है। वही दूसरी ओर संबंधित थानाधिकारी ने बताया कि महिला की रिपोर्ट दर्ज की थी। लड़का-लड़की दोनों बालिग है, जिन्हें दस्तयाब कर लिया गया है।