के.सी. वर्मा 5 दिवसीय दौरे पर 4 जिलों में भाजपा के लिए करेंगे बैठके।

पूर्व आईएएस के.सी. वर्मा 5 दिवसीय दौरे पर 4 जिलों में भाजपा के लिए बैठके (Meetings For BJP) करेंगे।
टोंक (न्यूज़ अपना टोंक) – भाजपा के नेता एवं पूर्व आईएएस के.सी. वर्मा को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन ने राज्य के 4 जिलों की विधानसभा क्षेत्रों में सामाजिक संगठनों के साथ भाजपा के लिए बैठके (Meetings For BJP) एवं जनसम्पर्क करने के निर्देश दिये है। भाजपा नेता एवं पूर्व आईएएस के.सी.| वर्मा को प्रदेश महामन्त्री मोती लाल मीणा ने दिये निर्देशों से 15 नवम्बर बुधवार को सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रवास पर रहेंगे जहां उनके साथ बलवीर सिंह एडवोकेट व मदन प्रजापति साथ रहेंगे।
Read More – इंस्टाग्राम स्टार का लीक हुआ,प्राइवेट वीडियो।
इसी प्रकार 16 नवम्बर गुरूवार को बन्दी जिले के हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे। जहां सीताराम सैनी व महेश गौत्तम के साथ 17 नवम्बर को राजसमन्द के भीम विधानसभा क्षेत्र में ओम बंसल व प्रवेश कुमार सालवी एवं रामकथा शर्मा के साथ 18 व 19 नवम्बर को जयपुर शहर के विद्याधर नगर में वीरू सिंह राठौड़, राजेन्द्र कारोड़िया, नन्द लाल सैनी के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ विभिन्न बैठकें एवं जनसम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org