मोटूका पुलिया पर टीपर और ट्रेलर में आमने सामने भिडन्त से दोनों वाहनों में लगी भीषण आग।

मोटूका पुलिया पर टीपर और ट्रेलर में आमने सामने भिडन्त होने से दोनों वाहनों में भीषण आग (Massive Fire) लग गयी।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – मोटूका पुलिया पर एक टीपर एव ट्रेलर में आमने सामने भिडन्त होने से दोनों वाहनों में भीषण आग (Massive Fire) लग गई है। जिसके दौरान बरोनी पुलिस ने जान जोखिम में डालकर 4 व्यक्तियों की जान बचा ली। पुलिस गश्त के दौरान पुलिस थाना बरोनी की टीम मय थानाधिकारी ओम प्रकाश गश्त पर थे। जिसके दौरान सूचना मिली कि मोटूका पुलिया पर एक टीपर एवं ट्रेलर में आमने सामने भिडन्त हो गई है तथा दोनों वाहनों में भीषण आग (Massive Fire) लग गई है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी बरोनी मय जाप्ते के घटना स्थल पर पहुंचे।

Read More – राजकीय बालिका विद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन।
जहॉ पर ट्रेलर व टीपर आपस में टकराकर चकनाचूर हो चुके थें एवं भीषण आग (Massive Fire) लगी हुई थी, दोनों वाहनो के डीज़ल टेंक व टायरों में आग के कारण लगातार ब्लास्ट हो रहे थे। ऐसी भयानक परिस्थितियों के बावजूद बरोनी थाने की टीम ने त्वरित कार्यवाही व अपनी सूझबझू का परिचय देते हुऐ अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेलर के नीचे फसे एक मोटर साईकिल में दो व्यक्ति आग से झुलस रहे थे। जिनको बमुशकिल आग की लपटों से सुरक्षित बाहर निकाल कर तुरन्त निवाई अस्पताल पहुंचाया तथा ट्रेलर की केबिन में फसे चालक व खल्लासी को केबिन के शीशे तोडक़र पूर्ण सुरक्षित बाहर निकाला।
Read More – विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर हुआ एफ एसटी व एसएसटी प्रभारियों की बैठक का आयोजन।
इसी प्रकार टीपर की ट्रोली के नीचे जलते टायरों के पास से मृतक शीखर के शव को बाहर निकाला अन्यथा मृतक का शव जल कर राख हो जाता। उक्त दुर्घटना इतनी भीषण थी कि नेशनल हाईवे 52 पर लगभग 3 किलोमीटर तक यातायात अवरूद्ध हो चुका था। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 5 दमकलो व आमजन की सहायता से आग पर काबू पाया एवं 3 क्रेनों की मदद से तुरन्त रास्ता खुलवा कर यातायात सुचारू किया गया। उक्त बहादूरी पूर्ण असाधारण कार्य करने वाली टीम में बरोनी थानाधिकारी ओम प्रकाश सहित हैड कानि. कमलेशप्रसाद गुर्जर, मोती लाल, मुनीम व रामदयाल शामिल थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org