गुन्सी में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकपाल ने किया फील्ड विजिट।

निवाई-(न्यूज़ अपना टोंक ) शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान हैदराबाद के सौजन्य से गुरुवार को गुंसी के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर राजस्थान के 33 लोकपाल द्वारा जनसुनवाई एवं फील्ड विजिट कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ग्राम विकास अधिकारी युगलकिशोर मीणा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सामाजिक अंकेक्षण के मुद्दों के निरीक्षण एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान के प्रोफेसर डॉक्टर श्रीनिवास सज्जा के नेतृत्व में 33 लोकपाल द्वारा फील्ड विजिट कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर लोकपाल सुरेश सिंह, प्रतिभा पारीक, बिंदु राव, पारस जैन,रूपलाल, शिवराज, पुरुषोत्तम शर्मा, शकुंतला चौधरी, ऐश्वर्य मुद्गल, विष्णुदत्त सहित अन्य एवं सरपंच सुनीता बैरवा, वार्ड पंच मंगला प्रजापत, नरेगा सचिव कल्पना शर्मा, सहायक विकास अधिकारी कमलेश लक्षकार, चिरंजीलाल मीणा, कैलाश गुर्जर, कनिष्ठ तकनीकी सहायक हंसराज मीणा, वार्ड पंच विष्णु टेलर, रामजीलाल बैरवा, चिरंजीलाल शर्मा सहित नरेगा मेट एवं कई ग्रामीण मौजूद थे।