जिले में हर पांच किमी की सीमा पर लोगो को मिलेगी बैंकिंग सेवा

जिले में हर पांच किमी की सीमा पर लोगो को मिलेगी बैंकिंग सेवा

डाक विभाग की नई पहल , ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिलेगी बैंकिंग सुविधा

डाक विभाग करवा रहा सर्वे, प्रदेश में 752 नए डाकघर खुलेंगे

 

डाक विभाग अब बैंक विहीन गांवों में हर पांच किमी की दूरी पर बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराएगा।

जिले में बैंक विहीन गांवों में अब डाक विभाग बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराएगा। इसके लिए विभाग अपने स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों समेत अन्य स्रोतों से जानकारी जुटा रहा है। सरकार की मंशा है कि जहां बैंक नहीं है , वहां हर पांच किमी की दूरी पर डाक विभाग बैंकिंग सेवा लोगों को दे, इसके लिए प्रदेश में 752 नए डाकघर खोलने की मंशा है इसके लिए टोंक जिले से भी इस सम्बन्ध में प्रस्ताव मांगे गए हैं।

टोंक जिले में डाक विभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में 200, शहरी और कस्बाई क्षेत्रों में 20 उप डाकघर हैं। मुख्य डाकघर को छोड़कर शहरी क्षेत्र के उप डाकघर में रोजाना 50 हजार रुपए का लेनदेन होता है। इनमें डाक विभाग के कर्मचारी बैठते हैं। इसके अलावा ग्रामीण स्तर की डाक सेवा में अस्थाई तौर पर डाकपाल रहता है जिसे मेहनताना दिया जाता है। ये भी प्रति ग्राहक से ढाई हजार रुपए तक लेनदेन करते हैं। अब सरकार की मंशा है कि जहां बैंकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां हर पांच किमी की दूरी पर डाक विभाग बैंकिंग सेवा लोगों को दे , इसके लिए प्रदेश में 752 नए डाकघर खोलेगा। इसके लिए टोंक से भी प्रस्ताव मांगे हैं।

टोंक में ज्यादातर जगह बैंकिंग सुविधा
टोंक मुख्य डाकघर के ब्रांच मैनेजर अक्षत मूंदड़ा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा का विसतार करने हेतु प्रदेश के हर जिले से सुझाव मांगे गये है जिसमे टोंक जिला भी शामिल है, टोंक जिले में ज्यादातर जगह पांच किमी की दूरी पर बैंकिंग सुविधा तो है फिर भी जहां नहीं है उस जगह की जानकारी जुटाकर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Spread the love
Avatar

Team ApnaTonk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *