आवां ग्राम पंचायत की होनहार बेटी कृष्णा प्रजापत ने फीता काटकर हाईटेक लाइब्रेरी का लोकार्पण किया।

(अपना टोंक ) :- टोंक जिले की आवां ग्राम पंचायत में सोमवार को हाईटेक लाइब्रेरी का लोकार्पण किया गया। इस हाईटेक लाइब्रेरी का नाम जैन मुनि ‘विद्यासागरम्’ के नाम पर रखा गया इस हाईटेक लाइब्रेरी का लोकार्पण सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज के नेतृत्बव में उनके गाव की सबसे होनहार बेटी कृष्णा प्रजापत ने किया जिसने इसी वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत नंबर लाकर ग्राम पंचायत का नाम रोशन किया है बालिका कृष्णा ने भी पुस्तकालय का उसके हाथों लोकार्पण करवाने के लिए सरपंच भारद्वाज का आभार जताया और कहा कि सामान्यतः राजनेता या कोई बड़ा आदमी ही इस प्रकार के उद्घाटन करता है,लेकिन पहली बार किसी सरपंच ने योग्यता को तवज्जो दी है।
इसके बाद गांव के बच्चों ने जैसे ही लाइब्रेरी में कदम रखा तो वे काफी प्रसन्न हो उठे । इस दौरान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे करीब 100 से ज्यादा बच्चों आदि ने लाइब्रेरी को निहारा। हाईटेक लाइब्रेरी देख बच्चों ने कहा कि अब वह गांव में ही फ्री में कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर सकेंगे। कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे गांव के बच्चों ने बताया कि ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी की काफी जरूरत थी और वे काफी रूपये और समय खर्च कर दूनी स्थित लाइब्रेरी मे पढ़ने जाते थे इस वजह से उनको घर से दूर रहना पड़ता था तो उनकी इस परेशानी को देखते हुए गांव के युवा सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज ने लाइब्रेरी बनवाने की सोची और इस बारे में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल से चर्चा की ।इस पर कलेक्टर ने उनको लाइब्रेरी बनवाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद आर्किटेक्ट से बात कर लाइब्रेरी की ड्रॉइंग बनवाई और राज्यसभा सांसद आरके वर्मा को बताई तो उन्होंने इसकी सराहना करते हुए 10 लाख रुपए आवंटित कर दिए।
गांव के युवा सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज ने बताया कि सरपंच बनने के बाद पंचायत भवन को हेरिटेज लुक दिया गया। इसके बाद उन्होंने पंचायत परिसर में ही जैन मुनि विद्यासागर के नाम पर आकर्षक और हाईटेक लाइब्रेरी ‘विद्यासागरम्’ बनवा दी। इस लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग बैठने और वाईफाई की सुविधा भी है। आम लोगों की जन सुनवाई के लिए ‘आवाज आंवा की’ नाम से मेल आईडी aawaazanwaki@gmail.com बनी हुई है। इस पर कोई भी ग्राम पंचायत क्षेत्र का नागरिक अपनी समस्या और अपने सुझाव भेज सकता है। लाइब्रेरी के लोकार्पण के दौरान सरपंच भारद्वाज समेत उपस रपंच घासी लाल बलाई समेत वार्ड पंच आदि मौजूद थे।