शैक्षिक किशोरी मेले का हुआ आयोजन।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीन्दरा में विद्यार्थियों की सृजनात्मक क्षमताओं के विकास हेतु Educational Kishori fair का सफल आयोजन किया गया।
निवाई-(न्यूज़ अपना टोंक)-राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीन्दरा में विद्यार्थियों की सृजनात्मक क्षमताओं के विकास हेतु Educational Kishori fair का सफल आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्य कृतिका शर्मा व समाजसेवी शिवदयाल वर्मा द्वारा फीता काटकर किया। प्रधानाचार्य कृतिका शर्मा ने बताया कि मेले में जोन के विषय की थीम अनुसार नवाचारों का प्रयोग करते हुए हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, स्कालरशिप योजनाओं समसामयिक परिप्रेक्ष्य में बाल सुरक्षा, हाइजीन, स्वच्छता, करियर की तैयारी आदि पर चाट्र्स मॉडल का निर्माण किया गया।
[irp]

पीपलू में तुड़ीदान पर मिलेगा राज्य स्तरीय शिक्षा भूषण सम्मान[
विद्यार्थियों के द्वारा रोचक एवं ज्ञानवर्धक आकर्षक मॉडल को प्रस्तुत किया गया मेले में प्रारंभिक स्तर कक्षा 6 से 8 तक प्रथम जोन में प्रथम स्थान पर आरुषि बैरवा, द्वितीय स्थान कृष्णा कुमावत व तृतीय स्थान लक्ष्मी कुमावत ने प्राप्त किया। द्वितीय जोन में प्रथम स्थान दीक्षा कुमावत, द्वितीय स्थान कृष्णा कुमावत और तृतीय स्थान अनु बैरवा ने प्राप्त किया। तृतीय जोन में प्रथम स्थान लक्ष्मी कुमावत, द्वितीय स्थान पायल मीणा ने किया। माध्यमिक स्तर पर कक्षा 9 से 12 में प्रथम जोन हिंदी अंग्रेजी में प्रथम स्थान किरण गुर्जर ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान सम्पति बैरवा, कुन्ती बैरवा ने प्राप्त किया। द्वितीय जोन गणित विज्ञान स्कालरशिप योजनाए में प्रथम शिवानी राजवंशी, द्वितीय स्थान कृष्णा बैरवा व तृतीय स्थान अंजली राजवंशी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार तृतीय जोन में करियर की तैयारी बाल सुरक्षा में प्रथम स्थान नोरती गुर्जर ने प्राप्त किया इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी संपत्ति मीना, मोनिका सोनी, रेखा मीणा, बद्रीलाल बैरवा, अनुसूईया शर्मा, देवालाल गुर्जर सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं के लिए देखे : sarkariyojnaye.org