सिकोईडिकोन संस्था द्वारा बाल विवाह जागरूकता अभियान।

सिकोईडिकोन संस्था द्वारा बाल विवाह (Child Marriage) जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।
टोंक (न्यूज़ अपना टोंक) – सिकोईडिकोन संस्था द्वारा टोंक जिले के झिलाई, अजीतपुरा, नया मौजा जयसिंहपुरा और मालपुरा तहसील के सिंडोलिया, चांदसेन गांव पंचायत में बाल विवाह (Child Marriage) जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया हैं। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया एंव आनंद उठाया तथा बाल विवाह के खिलाफ कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन यू.स. द्वारा समर्थित बाल विवाह विरोधी अभियान की जानकारी प्राप्त की और बाल विवाह को नहीं करने और नहीं होने देने की शपथ भी ली।
Read More – भारतीय जनता पार्टी से राजस्थान के 15 और प्रत्याशियों की सूची जारी।

सीकोईडीकॉन संस्था एक महत्वपूर्ण संगठन है जो बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके सुरक्षित विकास आदि के लिए काम करता है। इस संस्था द्वारा किए गए नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को बाल विवाह के खतरों के प्रति जागरूक करना व बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता फैलाना है साथ ही उनके अधिकारो की सुरक्षा करने के लिए सजग बनाना है।
Read More – न्यूड वीडियो के नाम पर लाखों की ठगी और ब्लैकमेलिंग।
कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो ने संस्था के प्रयास की प्रशंसा कि, तथा कहा कि, इस तरह के सामाजिक पहल के माध्यम से हम सभी मिलकर बाल विवाह (Child Marriage) के खिलाफ लड़ाई लड़ सकते हैं एवं समाज में समाजिक सुधार की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम मे सिकोईडिकोन संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र , हरेंद्र, पूरन , किरन, सांवर मल, विष्णु, सुरज्ञान , ज्योति आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org