जमीनी विवाद में एक युवक की ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या

जमीनी विवाद में एक युवक की ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या
A young man was crushed to death by a tractor in a land dispute

परिजनों ने बरोनी थाने में करवाया हत्या का मुक़दमा दर्ज ।

निवाई (अपना टोंक ) टोंक जिले के बरौनी पुलिस थानांतर्गत सिरस गांव में बिजली कि डीपी लगाने को लेकर हुए आपसी जमीनी विवाद में एक युवक की ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई । इस मामले में बरोनी पुलिस ने चार महिलाओं सहित आठ नामजद आरोपियों में से चार को हिरासत में लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोती लाल एवं उसके भाई व भतीजो से सामलाती कुंए पर डीपी लगाने को लेकर विवाद चल रहा था।पूर्व में मोतीलाल पुत्र छोटू लाल जाट के डीपी लगाने के लिए कनेक्शन की स्वीकृति मिली थी लेकिन उसके भाई व भतीजों ने डीपी लगाने नही दी।अब हाल ही में उसके भाई व भतीजो के डीपी लगाने की मंजूरी हुई थी।सोमवार की सुबह बिजली विभाग के कर्मचारी डीपी लगाने आए तो मोतीलाल ने विरोध किया तथा डीपी नहीं लगाने दी।

मोती लाल ने पुलिस को दिए गए पर्चा बयान में बताया कि सोमवार की दोपहर तीन बजे भगवान ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर कुएं पर पहुंचा जिसके साथ ट्रेक्टर ट्रॉली में मुकेश,अशोक,हरिनारायण,सीता,रामप्यारी,फोरी व अनिता बैठी थी। जिनके पास ट्रेक्टर ट्रॉली में धारदार हथियार भी थे। मोती लाल ने पुलिस को बताया कि भगवान सहित नामजद आरोपी उसको जान से मारने की नीयत से आए थे। मृतक मोती लाल अपने कुएं पर जानवरो को पानी पिला रहा था उस वक्त भगवान ने ट्रेक्टर ट्रॉली से उसको कुचल दिया।जिसको गम्भीर हालत में इलाज के लिए टोंक सआदत अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद मोतीलाल को जयपुर रैफर किया गया लेकिन छावनी में ही उसकी मौत हो गई।

मृतक मोतीलाल जाट (49) का बरौनी पुलिस ने मंगलवार की सुबह मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने तक परिजनों शव लेने से मना कर दिया। बाद में पुलिस ने समझाईश की तथा चार नामजद आरोपीयो भगवान,मुकेश, हरिनारायण व अशोक को हिरासत में लिए जाने की जानकारी दी तथा शेष चार नामजद महिलाओ की गिरफ्तारी के लिए ए एस आई सीताराम ने आश्वासन दिया कि इनको भी जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा,ततपश्चात शव को लिया।ए एस आई सीताराम ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई है,आठ में से चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Spread the love
Avatar

Vimal Jola

विमल जौला निवाई शहर के न्यूज़ रिपोर्टर है। जिनका मुख्य उद्देश्य निवाई तहसील के आस पास की सभी खबरों को जन जन तक पहुंचाना एवं जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। अपने आस पास की ख़बरों, लेखों एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें - 8104889200, 9251566935

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *