झाड़ियों में लावारिस मिली 2 दिन की नवजात

बच्ची के रोने की आवाज आई तो चला पता, पुलिस ने NICU में कराया भर्ती
टोंक के सदर थाना क्षेत्र में 2 दिन की नवजात झाड़ियों में लावारिस हालत में मिली। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नवजात को जनाना अस्पताल में शिशु वार्ड में भर्ती कराया। बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है। उसके शरीर पर कुछ जगह चोट के निशान है। सआदत अस्पताल के कर्चमारियों ने बच्ची के पहने कपड़ों के अनुसार उसका जन्म किसी प्राइवेट अस्पताल में होने की आशंका जताई है।
थानाधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे बकरा मंडी के चौकीदार का कॉल आया कि जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 पर बाड़ा जेरेकिला स्थित बकरा मंडी की तरफ खेत की बाड़ के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्ची रो रही है। चौकीदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अपने साथ लेकर जनाना अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर ने बच्ची को एसएनसीयू (नवजात बच्चों के आईसीयू) में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया।
थानाधिकारी ने बताया कि चिकित्साकर्मियों के अनुसार 1-2 पहले बच्ची का जन्म किसी प्राइवेट अस्पताल में हुआ है, क्योंकि बच्ची ने किसी अस्पताल के कपड़े पहने हुए थे। सुनसान खेत की मेड़ के पास झाड़ियों में मिली बच्ची की किस्मत अच्छी थी कि किसी जानवर की नजर उस पर नहीं पड़ी। थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।