जिन बिम्ब वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव आज से – निकलेगी कलश यात्रा

सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान एवं बालाचार्य निपुणनंदी जी महाराज के सानिध्य में जिन बिम्ब वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव आज से – निकलेगी कलश यात्रा
निवाई(अपना tonk) – सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में बालाचार्य निपुणनंदी जी महाराज के सानिध्य में श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ चैत्यालय में दो दिवसीय भव्य जिन बिंब वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 24 एवं 25 मई को किया जाएगा| कार्यक्रम संयोजक त्रिलोक सिरस ने बताया कि महोत्सव के गौरवशाली पात्र में ध्वजारोहण शांति देवी, अनीता जैन, नीरज कुमार एवं सुनीता जैन करेंगे जिसके सोधर्म इंद्र त्रिलोक जैन, प्रियंका जैन दिलीप कुमार, गुड्डी जैन सिरस वाले विधान नमे श्रीफल चढ़ाएंगे विधान के कुबेर इंद्र विमल कुमार , मुन्नी देवी जैन गिंडोडी एवं यज्ञ नायक बनने का सौभाग्य विरेंद्र कुमार, शोभा देवी जैन को मिला जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौला ने बताया कि प्रातः 8 बजे कलश यात्रा जैन नसिया मंदिर से रवाना होकर मुख्य बाज़ार से होते हुए चेत्याल्य मंदिर पहुचेगी
24 मई को देवगुरु आज्ञा जाप अनुष्ठान घटयात्रा, आचार्य निमंत्रण, वैदी शुद्धि, वैदी संस्कार , याज्ञ मंडल, विधान, अभिषेक, शांतिधारा, प्रवचन, मंगल आरती, शास्त्र सभा एवं 25 मई को नित्य पूजन, वास्तु विधान, विशव शांति महायज्ञ के साथ गाजे-बाजे के द्वारा बेदी मे श्रीजी विराजमान होंगे जोला ने बताया कि कार्यक्रम में समस्त क्रिया पंडित सुरेश कुमार शास्त्री संपन्न करेंगे |