वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे खिलाडियों ने दिखाया अपना साहस

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सरपंच भवानीसिंह राजावत ने फीता काटकर किया उद्घाटन।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक )- गांव लुहारा में शनिवार को श्रीराम वॉलीबॉल क्लब लुहारा के तत्वावधान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खिलाडियों ने अपना साहस दिखाते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्रीराम क्लब के कप्तान नरेंद्र चौधरी ने बताया कि शनिवार की रात को ग्राम लुहारा में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का प्रतिनिधि सरपंच भवानीसिंह राजावत ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में थूनी, ललवाड़ी, कोथुन, लुहारा व नोहटा सहित कुल तेरह टीमों ने भाग लिया। कप्तान नरेंद्र चौधरी ने बताया कि उद्घाटन के बाद मैच थूनी अहिरान व ललवाड़ी के बीच खेला गया जिसमें थूनी ओर अहिरान ने मैच जीता। इसी प्रकार फाइनल मैच थूनी अहिरान एवं नोहटा के बीच खेला गया जिसमें भी थूनी अहिरान ने मैच जीतकर ट्राफी हासिल की। विजेता टीम को सरपंच प्रतिनिधि ने बालाजी की तस्वीर भेंट पर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांवरमल चौधरी, विक्रम चौधरी, अंकित चौधरी, हनुमान जाट, बनवारी गुर्जर, हेमराज चौधरी, किशन स्वामी, सांवरमल डेयरी सहित कई खिलाड़ी एवं ग्रामीण मौजूद थे।