राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में चल रही, जिलास्तरीय 19 वर्षीय कबड्डी में मालपुरा बनी चैंपियन।

कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में चल रही चार दिवसीय 67 वीं जिलास्तरीय 19 वर्ष छात्र कबड्डी खेल प्रतियोगिता (Student Kabaddi Sports Competition) में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा की टीम चैंपियन बनी।
जिलास्तरीय 19 वर्षीय कबड्डी में मालपुरा बनी चैंपियन।
पीपलू – (न्यूज़ अपना टोंक) – कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में चल रही चार दिवसीय 67 वीं जिलास्तरीय 19 वर्ष छात्र कबड्डी खेल प्रतियोगिता (Student Kabaddi Sports Competition) में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा की टीम चैंपियन बनी। संयोजक प्रधानाचार्य विनोद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को राउमावि निवाई वर्सेज पारली के बीच खेले गए प्रथम सेमीफाईनल मुकाबले में पारली 21 प्वाइंट से विजयी रही। वहीं राउमावि निवारिया वर्सेज मालपुरा के बीच खेले गए द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबले में मालपुरा 10 प्वाइंट से विजयी रही।
contents
केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आमसभा आयोजित।
इसके बाद मालपुरा वर्सेज पारली के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। रोमांचक मुकाबले में मालपुरा ने 20 पारली ने 18 प्वाइंट प्राप्त किए ऐसे में मालपुरा 2 प्वाइंट से चैंपियन बनी। वहीं पारली टीम उपविजेता रही। इसी तरह हार्डलाईन मुकाबला निवाई वर्सेज निवारिया के बीच हुआ। जिसमें निवारिया तृतीय, निवाई चतुर्थ स्थान पर रही। इस दौरान संयोजक विनोद शर्मा, प्रधानाचार्य मधु सक्सेना, महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य सीएल मीणा, पीईईओ चौगाई हनुमानप्रसाद जाट, जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि पन्नालाल वर्मा, निर्णायक संयोजक श्रवणलाल जाट, सहसंयोजक चंद्रप्रकाशसिहाग, शारीरिक शिक्षक भंवरलाल जाट, हजारीलाल जाट, मोहम्मद आरिफ , मदनलाल मीणा, गजानन्द चौधरी, जितेन्द्र प्रसाद यादव, मानसिंह चौधरी ने विजेता टीमों को शील्ड, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कजोड़मल बैरवा, राहुलकुमार मीणा, मनमीतसिंह राजावत, शंकरलाल मीणा, मुकेश ताखर, भगवानसहाय गौतम, कैलाश नायक, रामराज चंदेल, राजेन्द्र चंदेल, मुकेश जाट, मुकेश बैरवा, शिवराम चौधरी आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में कुल 54 टीमों के 589 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org