राजकीय विद्यालय चतुर्भुजपुरा में जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चतुर्भुजपुरा में 67 वी जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद (High School Sports) की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजन हुआ।
चतुर्भुजपुरा विद्यालय के दो छात्र व एक छात्रा का राज्य स्तर प्रतियोगिता में चयन।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चतुर्भुजपुरा में 67 वी जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद (High School Sports) की विभिन्न प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दो छात्र व एक छात्रा का राज्य स्तर पर चयन होने पर छात्रों का प्रधानाचार्य डॉ. विनोदकुमार तिवाडी के सानिध्य में सम्मान किया गया। संस्था प्रधान डॉ विनोदकुमार तिवारी ने बताया कि एथलेटिक्स की तस्तरी फैंक प्रतियोगिता में निशा चौधरी अंडर 17 वर्ग व राजेश गुर्जर 800 मी दौड़ व राहुल मीणा जूडो दोनों 17 वर्ग में चयन हुआ है।
contents
अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य।
इस उपलब्धि पर चयनित छात्र छात्राओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। शारीरिक शिक्षक व कोच सिकंदर खान ने बताया कि छात्रा निशा चौधरी प्रतापगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में व राजेश गुर्जर झालावाड़ में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org