48 खिलाड़ी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा।

जिले के 48 छात्र-छात्राएं 67 वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket Competition) में भाग लेने के लिए रवाना हुए है।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक)-जिले के 48 छात्र-छात्राएं 67 वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket Competition) में भाग लेने के लिए रवाना हुए है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाली में प्रशिक्षण के बाद इनको रवाना किया गया है। संयोजक पीईईओ उमा हाड़ा ने बताया कि 17 व 19 वर्ष वर्ग में 32 छात्राएं उदपुर तथा 19 वर्ष छात्र वर्ग में 16 छात्र सीकर में 14 से 19 अक्टूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी केदारमल गुर्जर, दलाधिपति शारीरिक शिक्षक रमेशचंद खटीक, बंशीलाल यादव, रामदयाल यादव, मो. सिद्दीक, विजेन्द्र इन्दौरिया, सीताराम वर्मा, कुलदीप यादव, प्रियंका, शंकर बागड़ी आदि खिलाडियो को राज्य स्तर पर टोंक का परचम लहराकराने की शुभकामना देते हुए रवाना किया हैं।
contents
विश्व मानसिक सप्ताह को लेकर प्रतियोगिताएं आयोजित।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org