वृंदावन रास व फूलों की होली के भव्य आयोजन में उमडे श्रद्धालु।

निवाई प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में जागृति रंगमंच के कलाकारों द्वारा वृंदावन रास व फूलों की होली (Vrindavan Raas and Flowers Holi) का भव्य आयोजन किया गया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – स्थानीय प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में जागृति रंगमंच के कलाकारों द्वारा वृंदावन रास व फूलों की होली (Vrindavan Raas and Flowers Holi) का भव्य आयोजन किया गया। जिसको देखने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से लोगो की भीड उमड पडी। मंच के पवन शर्मा ने बताया कि प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में भगवान श्री कृष्ण जी का वृंदावन रास व फूलों की भव्य होली (Vrindavan Raas and Flowers Holi) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी सहित सभी पार्षदों ने भगवान श्री राम व भगवान श्रीकृष्ण जी की आरती करके किया।
contents
जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण व राधाजी पर फूल बरसाकर फूलो की जमकर होली खेली। होली के आयोजन पर प्रताप स्टेडियम में बालक-बालकाओं सहित महिला-पुरूषों की भीड उमड पडी। नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने बताया कि शनिवार को प्रताप स्टेडियम में इंडियन आइडल फैन सवाई भट्ट के सानिध्य में बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस अवसर पर पार्षद नितिन छाबडा, परसराम कुमावत, विनोद जायसवाल, संजय रेगर, रमेश सैनी, कमलेश किराड, विजय शर्मा, गिर्राज जाट, छत्रधारी शर्मा, पवन गुरूजी व राम शर्मा सहित कई पार्षद व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org