विधानसभा चुनाव 2023 हेतु मतदाता स्टीकर्स पोस्टर एवं रामाज गरबा रास 2023 का हुआ पोस्टर विमोचन।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक)-उपखण्ड अधिकारी निवाई रविकांत सिंह द्वारा नवरात्र के अवसर पर रामाज रिसोर्ट के तत्वावधान मे तीन दिवसीय डाडिया गरबा रास महोत्सव 2023 एवं विधानसभा चुनाव 2023 (Voters in assembly elections 2023) मे मतदाता जागरूकता हेतु मतदान स्टीकर्स पोस्टर का विमोचन किया गया। रामाज रिसोर्ट ऑनर मोहित टेलर, निजी सहायक उपखण्ड अधिकारी अरविन्द पाटीदार, निर्वाचन शाखा से अमित जोशी, भवानी यादव आदि ने पोस्टर का विमोचन किया। टोंक रोड स्थित रामाज रिसोर्ट में 20 से 22 अक्टूबर तक भव्य डांडिया गरबा रास 2023 का आयोजन होने जा रहा है।
contents
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया।
जिसमे मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई जाएगी। एवं जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ विभिन्न रंगोली, पोस्टर्स, बैनर के माध्यम से मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियों का आयोजन् किया जायेगा। डांडिया का शुभारंभ राजस्थानी संस्कृति और गुजराती परिधान पहन के किया जाएगा जहाँ मतदाता सेल्फी पॉइंट बनाया जायेगा । उपखण्ड क्षेत्र निवाई पीपलू मे विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों मे निर्वाचन विभाग द्वारा जारी में भारत हुँष् गीत का प्रदर्शन किया जाएगा।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org