श्री अग्रसेन जयन्ती को लेकर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन।

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव (Shree Agrasen Jayanti)-2023 अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाज के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक)-श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव (Shree Agrasen Jayanti)-2023 अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाज के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 94 यूनिट रक्तदान हुआ। महावीरप्रसाद पराणा ने बताया कि श्री अग्रसेन जयन्ती को लेकर शनिवार को अग्रवाल धर्मशाला में प्रमुख उद्योगपति ओमप्रकाश गुप्ता एवं उषा गुप्ता द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण करके किया। शिविर का उद्घाटन सुभाष चंद एवं ममता सर्राफ द्वारा किया गया।
इस दौरान महावीर प्रसाद, शिखर चंद, सुरेश कुमार एवं अशोककुमार जैन द्वारा चित्र का अनावरण किया गया।इसी प्रकार ताराचंद गोयल एवं हिमांशु कुमार गोयल द्वारा दीप प्रज्जवन किया गया। विष्णु बोहरा व ममता बोहरा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। रवि अग्रवाल ने बताया कि महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में का शुभारंभ पारसमल जैन व सुलोचना जैन द्वारा किया गया।
contents
विधानसभा चुनाव 2023 हेतु मतदाता स्टीकर्स पोस्टर एवं रामाज गरबा रास 2023 का हुआ पोस्टर विमोचन।
इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम के चित्र का अनावरण रवि अग्रवाल एवं एडवोकेट सरोज अग्रवाल द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ महावीरप्रसाद पराना व पूर्व पार्षद मैना देवी जैन द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।महावीर प्रसाद पराणा ने बताया कि रक्तदान शिविर में समाज के युवा, महिला-पुरुष बढ़ चढक़र भाग लिया। रक्तदान शिविर में 101 ब्लड यूनिट का लक्ष्य लिया गया है। वही समाचार लिखे जाने तक 94 यूनिट रक्तदान किया जा चुका था।
रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह 8 बजे अग्रवाल धर्मशाला से विशाल शोभायात्रा निकली जाएगी। शोभायात्रा अग्रवाल धर्मशाला से रवाना होकर कृषि उपज मंडी के सामने स्थित अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर पर पहुंचेगी। इस अवसर पर सुभाष अग्रवाल, ताराचंद रामनगर, महावीर जैन माधोराजपुरा, मोहित चवरिया, ताराचंद बोहरा, संतोष मोदी, आंशू बड़ागांव, राकेश अग्रवाल, राहुल बोहरा, विक्रम पराना, मनीष, दिनेश गिन्दोडी, शुभम, रौनक सहित कई लोग मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org