शारदीय नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़ी भीड़।

पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक)-शक्ति की अधिष्ठात्री मां जगदंबा के आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) रविवार से शुरू हुआ। नवरात्रि के पहले दिन क्षेत्र के देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। 9 दिनों तक चलने वाले शक्ति की आराधना के इस पर्व में नौ दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाएगी। नवरात्र के पहले दिन देवी के मां शैलपुत्री रूप की पूजा की गई। इस मौके पर घर-घर में घट स्थापना की गई।
contents
बसंत नवरात्रा पर घर-घर में हुई घट स्थापना, मंदिरों मे दर्शनों के लिए उमडे श्रद्धालु।
कस्बे सहित क्षेत्र के देवी मंदिरों में हर ओर माता का गुणगान गूंज उठा। भक्तों ने दुर्गा सप्तशती, नवचंडी पाठों से देवी की आराधना की। कस्बे के कंकाली माता मठ मंदिर, भैरवनाथ मंदिर, बगड़ी, संदेड़ा के बीजासन माताजी, कठमाणा की चामुंडा माता मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं दर्शनों, पूजा अर्चना के लिए पहुंचते रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org