भगवान अग्रसेन महाराज जयंती पर निकाली शोभायात्रा।

अग्रवाल समाज के पितृ पुरुष महाराज अग्रसेन(Maharaj Agrasen) का जयंती महोत्सव अग्रसेन यूथ क्लब के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया गया।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक)-अग्रवाल समाज के पितृ पुरुष महाराज अग्रसेन (Maharaj Agrasen) का जयंती महोत्सव अग्रसेन यूथ क्लब के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया गया। क्लब के अक्षय अग्रवाल ने बताया कि जयंती महोत्सव के तहत कस्बे के चंद्रपभु दिगंबर जैन मंदिर से बैंड बाजों के साथ चंद्रवाटिका तक शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में शामिल समाज बंधुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। बैंडबाजों पर भजनों की मधुर स्वर लहरियां बज रही थी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।
contents
श्री अग्रसेन जयन्ती को लेकर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन।
शोभायात्रा में गूंजे अग्रसेन महाराज के जयकारे ।
जुलूस का बाजारों में कई जगहों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा मुख्य बाजार, कोतवाली झंडा, महावीर चौक, बस स्टैंड होते हुए चंद्रवाटिका पहुंची। शोभायात्रा में युवा ध्वज पताका लहराते हुए भगवान के जयकारें लगाए जा रहे थे। बैंड की धुन पर युवा-युवतियां नाचते-गाते चल रहे थे।
महाराज अग्रसेन (Maharaj Agrasen) की तस्वीर विमान में सुसज्जित थी। जिसकी जगह-जगह समाजबंधुओं ने आरती उतारी। इस दौरान क्लब के श्रेयांश जैन, अभिषेक, प्रीतम गर्ग, सम्मेद, आशीष, उमेश कंपनी, अंकित, कौशल, आदित्य, गोपाल गर्ग, अशोक, विनोद, विमल, कन्हैयालाल, अतुल पारले, नेमीचंद, विमलए खेमचन्द, स्वास्तिक, सुरेश, ओमप्रकाश, सत्यप्रकाश, अनिल, सुनीत व शीतल सहित कई लोग मौजूद थे।
प्रतिभाओं का किया सम्मान।
अग्रसेन जयंती पर चंद्रवाटिका में आयोजित हुए समारोह में समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। श्रेयांश अग्रवाल ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में 10 वीं बोर्ड में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कोमल जैन को सम्मानित किया गया। वहीं अवनि, प्राजंल, वैशाली, सुरभि, स्वरित, दिव्यांश, अर्पिता, अन्वेष, वंशु, कोमल आदि को समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर, प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org