भगवान श्रीराम के राजतिलक में उमडे श्रद्धालु।

स्थानीय प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में जागृति रंगमंच के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम का राजतिलक (Coronation Of Lord Shri Ram) व भगवान श्रीराम-भरत मिलन का मंचन किया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – स्थानीय प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में जागृति रंगमंच के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम का राजतिलक (Coronation of Lord Shri Ram) व भगवान श्रीराम-भरत मिलन का मंचन किया। जिसको देखने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से लोगों की भीड उमड पडी। दशहरे मेला महोत्सव में आयोजित रामलीला को लेकर बस स्टैंड पर भगवान श्रीराम-भरत मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी के सानिध्य में सभी पार्षदों ने भगवान श्रीराम व भरत का भव्य स्वागत किया।
contents
असत्य पर सत्य की हुई जीत,रंगीनी आतिशबाजी के बीच हुआ रावण दहन।
रामलीला के मंचन के दौरान प्रताप स्टेडियम में भगवान श्रीराम का राजतिलक (Coronation of Lord Shri Ram) व भगवान श्रीराम-भरत मिलन का भव्य आयोजन किया गया। रामलीला को लेकर प्रताप स्टेडियम में बालक-बालकाओं सहित महिला-पुरूषों की भीड जमा रहीं। नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने बताया कि गुरूवार को प्रताप स्टेडियम में प्रकाश माली एण्ड पार्टी बालोतरा द्वारा वीरों की गाथा एवं देशभक्ति भजनों का आयोजन होगा। इस अवसर पर जितेन्द्र चंवरियां, पार्षद नितिन छाबडा, परसराम कुमावत, विनोद जायसवाल, संजय रेगर, रमेश सैनी, कमलेश किराड, विजय शर्मा, गिर्राज जाट, छत्रधारी शर्मा, पवन गुरूजी व राम शर्मा सहित कई पार्षद व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org