बसंत नवरात्रा पर घर-घर में हुई घट स्थापना, मंदिरों मे दर्शनों के लिए उमडे श्रद्धालु।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को मंदिरों व घरों में विधिवत रूप से बसंत नवरात्रा (Basant Navratri) घट स्थापना की गई। मंदिरों में देवी-देवताओं के दर्शनों के लिए श्रृद्धालुओं मे सैलाब उमड पडा। बसंत नवरात्रा के चलते रविवार को मंदिरों में देवी-देवताओं की झांकियां सजाकर मुहुर्त के अनुसार विधिवत रूप से घटस्थापना की गई। घटस्थापना को लेकर शहर के ऐतिहासिक बावडी वाले बालाजी के मंदिर, कंकाली माता के मंदिर, संतोषी माता के मंदिर, दादूदयाल आश्रम, कुंज बिहारी आश्रम, विश्वशांति आश्रम, बस स्टेण्ड बालाजी, मोरिया वाले बालाजी, पेट्रोल पम्प के सामने वीर बालाजी, दुर्गामाता, भगवान गौरीशंकर महादेव मंदिर , श्री चिंताहरण गणेश मंदिर, कृषि मंडी स्थित भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर एवं खाटू श्यामजी मन्दिर सहित जयसिंहपुरा बालाजी, बंजारी माता मूण्डिया, भुरटिया माता, बद्री विशाल धाम नटवाडा, नोहट्टा, करीरिया घाटा आश्रम, जामडोली, बहड, पहाडी, खण्डवा व नला सहित कई गांवों में स्थित मंदिरों पर दिन भर कई धार्मिक अनुष्ठानों की धूम मची रही तथा मंदिरों में दर्शनों के लिए श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा।
contents
शनि अमावस्या पर हुए धार्मिक अनुष्ठान।
नवरात्रा को लेकर श्री कंकाली माता मंदिर में विशेष तैयारियां की गई हैं। माताजी के मंदिर को भव्य रूप से विद्युत लाईटों से सजाया गया है। मंदिर के पीछे रक्तांचल पर्वत पर भी रंगीनी रोशनी की गई है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org