आज का राशिफल, 21 नवम्बर 2023।

आज का राशिफल, 21 नवम्बर 2023।

आज का राशिफल (Todays Horoscope), 21 नवम्बर 2023 जानें सभी राशियों का हाल।

राशिफल (न्यूज़ अपना टोंक) – आज का राशिफल (Todays Horoscope) जानें सभी राशियों का हाल।

मेष – आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को लेकर लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। जिसमें आप दोनों को एक दूसरे को जानने का मौका भी मिलेगा। आप किसी गलत बात के लिए हां मे हां नहीं मिलाएं, नहीं तो आपको उसे उताक पाने में समस्या आ सकती हैं ।

वृषभ – आज का दिन व्यवसाय में मजबूती लेकर आने वाला हो सकता है। आपकी पद और प्रतिष्ठा बढे़गी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान, लेकिन आप किसी मित्र को कोई ऐसी बात ना बोले, जो कि आपको थोड़ा नुकसान पहुचाएं। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको अपनी आंख और कान खुले रखने होंगे। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा।

मिथुन – आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला होगा। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप आस्था और विश्वास से आगे बढ़ेंगे। आप अपने कामों की सूची बनाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर होंगा, नहीं तो आपको समस्या हो सकती हैं । किसी संपत्ति संबंधित मामले में आपको अपनी राय अवश्य रखनी चाहिए, तभी आप उसमें जीत हासिल कर पाओगे।

कर्क – आज का दिन आपके खान-पान में नियंत्रण बनाए रखने के लिए हो सकता हैं, क्योंकि यदि आपने उसमें लापरवाही की तो आपको पेट संबंधित समस्या होंगी। आप किसी से कोई भी वाद विवाद में ना पड़े। यदि आपने किसी काम को अनदेखा किया हैं, तो वह आपके लिए कोई नुकसान अवश्य लेकर आ सकता हैं । कार्यक्षेत्र में आपको अकस्मात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं होंगा।

Read More – आज का राशिफल, 20 नवम्बर 2023।

सिंह – आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला होंगा। कार्यक्षेत्र में उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं होंगा। आप अपनों के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत कर सकते हैं। और घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त मिल सकती है। संतान को यदि आपने कोई जिम्मेदारी दी हैं, तो वह भी पूरी अवश्य होगी।

कन्या – आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला हो सकता है। कामकाज के मामले में आपको सावधानी व सतर्कता बरतनी होगी, और घरेलू मामलों में सूझबूझ से आगे बढे़ं, नहीं तो लोग इसे आपकी रणनीति समझ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ पुरानी गलतियों की कारण आपको अधिकारियों से डांट पड़ सकती है। आप किसी नई संपत्ति की खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं, तो आपकी वह योजना पूरी हो सकती हैं। आपको किसी धन संबंधित मामले को कल पर टालने से बचना होगा।

तुला – आज का दिन आपके लिए अध्ययन व अध्यात्म के मामलों को सुधारेगा। यदि आपने किसी बड़े जोखिम को लेने का सोचा है, तो बिल्कुल ना लें। आपका कोई मित्र यदि आपको कोई सलाह दें, तो आप उस पर अमल अवश्य ना करें। मित्रों के सहयोग से आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं, लेकिन आपकी कोई इच्छा यदि लंबे समय से लटक रही थी, तो वह पूरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ आएगा, लेकिन आप उनसे घबराएंगे नहीं फिर भी उनका डटकर सामना करेंगे।

वृश्चिक – आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपकी सुख समृद्धि बढ़ेगी, क्योंकि आप अपनी आवश्यकताओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा। परिवार में लोगों से आपकी कलह बनी रहेगी। आपको कुछ व्यक्तिगत विषयों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो उनका धन फंस सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन उतार-चढ़ाव लेकर आएगा।

Read More – विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर दिव्यांगों ने निकाली ट्राई साइकिल रैली।

Spread the love
Vishnu Prajapat

Vishnu Prajapat

Reporter & Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 7231004293

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *