पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालरापाटन से नामांकन दाखिल किया।

झालरापाटन से वसुंधरा राजे ने किया नामांकन दाखिल (Nomination filed)।
झालरापाटन (न्यूज़ अपना टोंक) – झालरापाटन से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने नामांकन दाखिल (Nomination filed) किया हैं । इस मौके पर उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी भी वहा मौजूद रहे। नामांकन से पहले वसुंधरा राजे ने राडी के हनुमान जी मंदिर में पूजा-अर्चना की ।
झालरापाटन वसुंधरा राजे की परंपरागत सीट है, कांग्रेस की और से झालरापाटन से प्रत्याशी की अभी तक घोषणा नहीं की गई है।
Read More – गहलोत ने वसुंधरा को दी चुनौती, सात गारंटी पर हुई बहस।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे- sarkariyojnaye.org