सांगानेर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न।

सांगानेर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न।

आदिवासी मीणा अधिकारी कर्मचारी समिति, सांगानेर के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह (Talent Award Ceremony) संपन्न।

सांगानेर/भरत देवड़वाल
सांगानेर (न्यूज़ अपना टोंक) –  रविवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह (Talent Award Ceremony) सांगानेर तहसील क्षेत्र की प्रतिभाओं का प्रतिभा सम्मान समारोह (Talent Award Ceremony) “सारण कैफे”, इंदिरा गांधी नगर, खातीपुरा में आयोजित हुआ, कार्यक्रम राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. कन्हैया लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । समारोह में 2022-23 में 10 वीं व 12 वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ नव चयनित सरकारी कर्मचारियों, पिछले एक वर्ष में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया । खेल-खुद सहित अन्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली सामाजिक प्रतिभाओ का भी सम्मान किया गया । समारोह में कार्यक्रम में योगदान देने वाले सामाजिक बंधुओं को भी सम्मानित किया गया।

contents

talent award ceremony
सांगानेर के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह।

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित।

समारोह टोडा भीम के पूर्व विधायक रमेश चंद मीणा, राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के जिला महामंत्री गंगाराम खाजलपुरा, जिला उपाध्यक्ष जगदीश नारायण फौजी, संघ के सांगानेर तहसील अध्यक्ष रोशन लाल करोल, बगरू नगरपालिका चेयरमैन मालूराम मीणा, नगर निगम चेयरमैन रामस्वरूप गुणावत, पार्षद छोटूराम मीणा, पूर्व जिला अध्यक्ष गणेशनारायण लावपुरा, सामुहिक विवाह समिति-जमुवा रामगढ़ महामंत्री हरिनारायण बाबुजी, सांगानेर के पूर्व तहसील अध्यक्ष रामफूल चेयरमैन, पूर्व उप-प्रधान प्रकाश सिरोली, जय मीनेष सेवा समिति जमुवा रामगढ़ अध्यक्ष मास्टर नाथूलाल रामपुरा, संघ के पूर्व जिला महामंत्री गिरिराज घुसिंगा, 22 गांव अध्यक्ष फूलचंद सरपंच, पूर्व 22 गांव अध्यक्ष किशनलाल घाटी, चाकसू कर्मचारी संघ के रामलाल केशुपुरा, जयपुर शहर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नानगराम झालाना सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बन्धु उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम की सारी व्यवस्था आयोजन समिति अध्यक्ष दीनदयाल खोड़ा, समिति अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण खातीपुरा, महामंत्री डॉ. भगवान सहाय बैनाड़ा, कोषाध्यक्ष सीताराम मांड्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कल्याण सहाय करोल, रामकरण बैनाड़ा, जगदीश बालोत, नानगराम लुनियावास, देवीलाल गैटोर, फूलचंद बैनाड़ा, देवराज बैनाड़ा, अशोक लुनियावास, बाबूलाल छापरवाल, मंगलराम चांदा, संरक्षक देवीनारायण मीणा, गुलाब चंद खोड़ा आदि ने देखी । उपस्थित सामाजिक बंधुओं को संबोधित करते हुए।

talent award ceremony
सांगानेर के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह ।

ऐसे कार्यक्रमो से बच्चों में प्रतिभा उत्साहवर्धन की होती हैं बढ़त

डॉ. कन्हैयालाल मीणा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से मेल-मिलाप बढ़ता है और बच्चों में उत्साहवर्धन बढ़ता है । मालूराम मीणा ने कहा कि हमे इतने सक्षम बने कि हम बिना आरक्षण भी उच्च स्तर पर पहुँच सके । कार्यक्रम के टोडाभीम के पूर्व विधायक रमेश चंद मीणा मीणा समाज के इतिहास व उनके विभिन्न स्थानों पर निवास के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत करवाया । कार्यक्रम में मंच संचालन मास्टर कल्याणसहाय सिरोली, मक्खन लाल गैटोर व मुकेश व्याख्याता लुनियावास ने किया ।

प्रतिभा सम्मान समारोह (Talent award Ceremony) के अंत में हुएं सांस्कृतिक नाच-गाने गीतों से दिया शिक्षा के प्रति संदेश

रमेश घाटी ने बताया की कार्यक्रम की तैयारी के लिए खातीपुरा के कर्मचारी बन्धु दिन रात इसे सफल बनाने के लिए लगे हुए थे और उन्होंने इसे स्थानीय सामाजिक बंधुओं के सहयोग से अंजाम दिया जिसके लिए वो धन्यवाद के पात्र है, उनका बहुत-बहुत आभार । स्थानीय खातीपुरा निवासी लालाराम पटेल (ध्यावणा) की तरफ से ही समारोह में उपस्थित सभी के लिए शानदार भोजन (देशी घी के लड्डू, पुरी, रायता, सब्जी व भुजिया) की व्यवस्था थी ।

समारोह में सम्मानित होने वाले बच्चों व अथितियों के लिए सम्पूर्ण मोमेंटो खातीपुरा निवासी अध्यापक दीनदयाल खोड़ा (DD) की तरफ से भेंट किये गए । लालाराम पटेल (ध्यावणा) व दीनदयाल खोड़ा को मुख्य भामाशाह के रूप में सम्मानित किया गया वहीँ आज के कार्यक्रम में योगदान देने के लिए भोंरीलाल पटेल, सागरमल खोड़ा, त्रिलोक धोदंगा, एन. आर. ध्यावणा, प्रभुनारायण कैमला आदि को भामाशाह के रूप में सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत मे हरलाल हांडिया गैटोर व ताराचंद के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई ।

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2023

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023

 

Spread the love
Avatar

Vimal Jola

विमल जौला निवाई शहर के न्यूज़ रिपोर्टर है। जिनका मुख्य उद्देश्य निवाई तहसील के आस पास की सभी खबरों को जन जन तक पहुंचाना एवं जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। अपने आस पास की ख़बरों, लेखों एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें - 8104889200, 9251566935

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *