स्पर्धा चौधरी ने पार्टी से दिया इस्तीफा।

स्पर्धा चौधरी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा (Resign) दिया।
स्पर्धा चौधरी – मैं रालोपा की प्राथमिक सदस्यता से त्याग करती हूँ कारण क्या रहें वो @hanumanbeniwal जी बताएँगे मैं नहीं।
जयपुर (न्यूज़ अपना टोंक) – आरएलपी की नेता स्पर्धा चौधरी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा (Resign) दे दिया है, स्पर्धा चौधरी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा हैं की – मैं रालोपा की प्राथमिक सदस्यता से त्याग करती हूँ, कारण क्या रहें वो हनुमान बेनीवाल जी बताएँगे मैं नहीं। स्पर्धा ने अपना पिछला विधानसभा चुनाव फुलेरा से RLP की टिकट पर लड़ा और पिछले कुछ समय से पार्टी में सक्रिय नहीं थी। इधर RLP की प्रवक्ता ने बताया हैं कि स्पर्धा पिछले कार्यकारणी पार्टी पदाधिकारी थी, लेकिन संगठन का पुनर्गठन कर दिया गया।
Read More – जल जीवन मिशन की उपयोगिता को लेकर किया जागरूक।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org