मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग ने राजस्थान प्रदेश में दी बडी जिम्मेदारी ।

मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग ने राजस्थान प्रदेश में दी बडी जिम्मेदारी  ।

मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग (Social Justice Commission) में राजस्थान प्रदेश की बडी जिम्मेदारी श्रीराम शास्त्री, रोशन कुमार शर्मा को दी गई साथ ही सुजीत शर्मा को जयपुर एंटी करप्शन का जिम्मा दिया।

जयपुर (न्यूज़ अपना टोंक) – अंतराष्ट्रीय मानवधिकार सामाजिक न्याय आयोग (Social Justice Commission) व वशिष्ठ ज्योतिष अनुसंधान संस्थान का पण्डित श्रीराम शास्त्री निवास ग्रीन पार्क जयपुर में दिपावली स्नेह मिलन समारोह हुआ और आगामी होने जा रहे 13 व 14 दिसम्बर को ठिकाना गोविन्द देव जी की नगरी जयपुर में अंतराष्ट्रीय सम्मान समारोह को लेकर विचार विमर्श किया गया। व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें अनेक बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया और पण्डित श्रीराम शास्त्री, रोशन शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई ।

Read More – योगी आदित्यनाथ करेंगे जनसभाओं को संबोधित।

संवाददाता भरत देवड़वाल को प्रेस-वार्ता के दौरान बताया कि आज की संगोष्ठी में श्रीराम शास्त्री, रोशन कुमार शर्मा और सुजीत शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी देकर शपथ दिलवाई गई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष S.D खारडिया, राजेश मिश्रा ओमनारायण त्रिपाठी, ताराचंद शर्मा रवि सैनी रवि शर्मा विक्रम सिंह एडवोकेट रामावतार एडवोकेट ज्योति शर्मा सुनीता शर्मा, वन्दना मिश्रा, नमिता सोलंकी, सारिका सिंह एडवोकेट बंशीलाल बुनकर आदि पदाधिकारियों की मौजूदगी में सभी जिम्मेदारियां दी गई ।

Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org

Spread the love
Avatar

Vimal Jola

विमल जौला निवाई शहर के न्यूज़ रिपोर्टर है। जिनका मुख्य उद्देश्य निवाई तहसील के आस पास की सभी खबरों को जन जन तक पहुंचाना एवं जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। अपने आस पास की ख़बरों, लेखों एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें - 8104889200, 9251566935

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *