श्री कल्याण धाम डिग्गी के लिए पदयात्रा 26 को होगी रवाना।

श्री कल्याण पैदल यात्रा संघ के तत्वावधान में गुरुवार को श्री कल्याण धाम (Shri Kalyan Dham) डिग्गी के लिए विशाल पदयात्रा रवाना होगी।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – श्री कल्याण पैदल यात्रा संघ के तत्वावधान में गुरुवार को श्री कल्याण धाम (Shri Kalyan Dham) डिग्गी के लिए विशाल पदयात्रा रवाना होगी। श्रद्धालु कपिल खंडेलवाल ने बताया कि 26 अक्टूबर को सुबह 8 बजे श्री राधा दामोदर जी के कुंडों से ध्वज की विधिवत पूजा-अर्चना करके श्री कल्याण धाम डिग्गी के लिए 42 वीं विशाल पदयात्रा गाजे-बाजे के साथ रवाना होगी।
contents
भगवान श्रीराम ने की रामेश्वरम्।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org