प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गुलाबी सर्दी का अहसास।

गुलाबी सर्दी (Winter) का अहसास, तापमान गिरा।
जयपुर (न्यूज़ अपना टोंक) – प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गुलाबी सर्दी (Winter) का अहसास धीरे-धीरे होने लगा है। व दिन और रात के तापमान में गिरावट होने से लोग रात के समय ऊनी कपड़े पहनकर ही बाहर निकलते हैं और राज्य में बीती रात सबसे कम तापमान फतेहपुर शेखावाटी में 8.4 डिग्री दर्ज हुआ हैं, 9 डिग्री सीकर में रात का तापमान दर्ज किया गया हैं। 27.4 जयपुर में दिन का तापमान और रात का तापमान 14.7 डिग्री दर्ज हुआ हैं। और आने वाले दिनों में दिन व रात के तापमान में गिरावट की संभावना है।
Read More – मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग ने राजस्थान प्रदेश में दी बडी जिम्मेदारी ।
रात का तापमान – 12.6 भीलवाड़ा, 12 अलवर, 10 चूरू, 10.4 संगरिया, 15.8 अजमेर , 14.8 टोंक, 12 अलवर, 11 पिलानी, 14.6 कोटा, 14.8 चित्तौड़गढ़ , 13.4 उदयपुर, 15.2 बाड़मेर, 15.5 जैसलमेर और 16.9 जोधपुर में रात का तापमान दर्ज किया गया हैं।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org